West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन

West Bengal Assembly Election 2021 उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बृहस्पतिवार या शुक्रवार को कोलकाता पहुंचेंगे। वे बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे। सुदीप जैन सभी जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों को पुलिस आयुक्तों के साथ एक बार फिर बैठक कर सकते हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:52 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन
बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन एक बार फिर कोलकाता के दौरे पर आ रहे हैं। आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुदीप जैन बृहस्पतिवार या शुक्रवार को कोलकाता पहुंचेंगे। वे बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले तैयारियों का अंतिम तौर पर जायजा लेंगे। सुदीप जैन सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को पुलिस आयुक्तों के साथ एक बार फिर बैठक कर सकते हैं व उन्हें जरूरी निर्देश देकर जा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी सुदीप जैन कोलकाता का दौरा कर चुके हैं। सुदीप जैन के दौरे के बाद ही चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ कोलकाता के दौरे पर आई थी। सुदीप जैन जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर भी महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे।

बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बल की कंपनी आनी शुरू हो गई हैं।सुदीप जैन का अंतिम दौर का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आमतौर पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्यों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होती है परंतु चुनाव का एलान अभी नहीं हुआ है और बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती शुरू हो गई हैै। शनिवार को केंद्रीय बलों की 12 कंपनियां बंगाल पहुंच गईं और कई जिलों में रूट मार्च भी शुरू कर दिया है। आयोग को समय से पहले ही केंद्रीय बल बंगाल भेजना पड़ा है। सूबे में राजनीतिक हिंसा लगातार हो रही है। चुनाव आयोग से भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी दलों की ओर सेे भी कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की गई थी। माना जा रहा है कि वर्तमान परिस्थिति में हो रही घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से 25 फरवरी तक बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। इधर, बंगाल चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। 

chat bot
आपका साथी