Bengal Assembly Elections: उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे कोलकाता

Bengal Chunav 2021 उप चुनाव आयुक्त बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचेंगे। 17 को जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक राज्य के मुख्य सचिव गृह सचिव स्वास्थ्य सचिव और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र के साथ भी करेंगे बैठक।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 11:53 AM (IST)
Bengal Assembly Elections: उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे कोलकाता
उप चुनाव आयुक्त बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचेंगे।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचेंगे। सुदीप जैन के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम होगी। वे बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सूबे के वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 17 दिसंबर को उनका महानगर के एक पांच सितारा होटल में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बैठक है।

सुदीप जैन राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी, स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र के साथ भी बैठक करेंगे। वे 18 दिसंबर की सुबह मालदा और शाम को सिलीगुड़ी में बैठक करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके में हुए हमले के परिप्रेक्ष्य में उप चुनाव आयुक्त के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि सुदीप जैन के दिल्ली लौटने वाले दिन ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि सुदीप जैन के लौटने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की पूरी पीठ सूबे के दौरे पर आ सकती है। चुनाव आयोग का पूरा ध्यान अब बंगाल विधानसभा चुनाव पर है। बंगाल में चुनावी हिंसा का पुराना इतिहास रहा है इसलिए चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

उप चुनाव आयुक्त के दौरे को देखते हुए राज्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने गत सोमवार को समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिलाधिकारियों से पहले ही मतदाता सूची में संशोधन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट मांगी जा चुकी है। 

chat bot
आपका साथी