ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ इमारत से कूदने जा रहे कोरोना रोगी को बचाया, प्रबंधन ने बढ़ाई चौकसी

कोलकाता में शनिवार को कोरोना के एक मरीज ने ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ने के बाद अस्पताल की इमारत से कूदकर जान देने की कोशिश की।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:32 PM (IST)
ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ इमारत से कूदने जा रहे कोरोना रोगी को बचाया, प्रबंधन ने बढ़ाई चौकसी
ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ इमारत से कूदने जा रहे कोरोना रोगी को बचाया, प्रबंधन ने बढ़ाई चौकसी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता में शनिवार को कोरोना के एक मरीज ने ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ने के बाद अस्पताल की इमारत से कूदकर जान देने की कोशिश की। हालांकि एक सतर्क स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने उसे बचा लिया। यह हैरतअंगेज घटना कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे घटी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 56 वर्षीय उक्त मरीज ने ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ कर अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि एक बहादुर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने उसे बचा लिया और हम मामले को देख रहे हैं। 

बताया जाता है कि उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला यह शख्स करीब 10 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हुआ था और तब से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि उक्त मरीज काफी समय से गंभीर तनाव में हैं। उन्होंने इससे पहले वार्ड के अन्य मरीजों के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चौकसी और बढ़ा दी है। 

इधर, इस घटना के बाद कुछ समय के लिए पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताते चलें कि पहली बार इस प्रकार की घटना सामने आई है जब किसी मरीज ने ऑक्सीजन सिलेंडर से खिड़की के शीशे को तोड़ कर अस्पताल से कूदकर जान देने की कोशिश की है। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों सहित पुलिस वाले भी इस घटना से हैरान हैं।

chat bot
आपका साथी