अभिनेता व भाजपा नेता जॉय बनर्जी के चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर दिए बयान पर विवाद

अभिनेता व भाजपा नेता जॉय बनर्जी ने शुक्रवार को उस समय नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने लोगों से चीन के बने उत्पाद नहीं खरीदने को कहा

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 11:16 PM (IST)
अभिनेता व भाजपा नेता जॉय बनर्जी के चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर दिए बयान पर विवाद
अभिनेता व भाजपा नेता जॉय बनर्जी के चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर दिए बयान पर विवाद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : अभिनेता व भाजपा नेता जॉय बनर्जी ने शुक्रवार को उस समय नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने लोगों से चीन के बने उत्पाद नहीं खरीदने को कहा और कहा कि जिन लोगों के घरों में चीनी वस्तुओं का उपयोग किया जाता है उनके पैर तोड़ दिए जाएं और उनके घरों में आग लगा दी जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन के बढ़ते तनाव के मद्देनजर अपने घरों में किसी भी चीनी उत्पादों का उपयोग न करें।

लोगों को तुरंत सभी प्रकार की चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए और फिर भी अगर किसी को उपयोग करते हुए देखा जाता है तो उसे पीटा जाना चाहिए और घरों में भी आग लगा देनी चाहिए। अगर लोगों को अभी भी चीनी सामानों के बहिष्कार की जरूरत का एहसास नहीं है और यदि वे अभी भी सीमा पर शहीद हुए हमारे सैनिकों, उनके परिवार के सदस्यों के शोक और अश्रुपूर्ण विदाई के मुद्दे को नजरअंदाज करते हैं तो यह पूरी तरह से राष्ट्र-विरोधी होगा। 20 शहीद सैनिकों के लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरे लिए देशभक्ति है।

बनर्जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सांसद और टॉलीवुड अभिनेत्री सताब्दी रॉय के खिलाफ भाजपा के टिकट पर लड़ा था। 2019 में, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सजदा अहमद के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उलूबेरिया से लोकसभा चुनाव लड़ा।

chat bot
आपका साथी