China Border Tension: बायकॉट' से बचने को चीनी कंपनी ने मोबाइल स्टोर पर लगाया मेड इन इंडिया का बैनर

श्याओमी एक चीनी कंपनी है जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। अब जब देश में चीनी प्रोडक्ट के खिलाफ गुस्सा है तो कोलकाता में स्टोर पर मेड इन इंडिया लिख दिया गया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:47 PM (IST)
China Border Tension: बायकॉट' से बचने को चीनी कंपनी ने मोबाइल स्टोर पर लगाया मेड इन इंडिया का बैनर
China Border Tension: बायकॉट' से बचने को चीनी कंपनी ने मोबाइल स्टोर पर लगाया मेड इन इंडिया का बैनर

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः देश में चीन के खिलाफ दिन प्रति दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से 20 भारतीय जवानों की हत्या के बाद लोग और आक्रोशित हैं और देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ बंगाल और कोलकाता में भी चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग सामानों को जला और तोड़फोड़ रहे हैं। ऐसे में कोलकाता में अब चीनी मोबाइल फोन कंपनी श्याओमी ने अपने एमआइ के स्टोर के बाहर मेड इन इंडिया के बैनर लगा दिए हैं, ताकि लोग चीनी प्रोडक्ट समझकर उनके सामान का बहिष्कार ना करें।

श्याओमी एक चीनी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। अब जब देश में चीनी प्रोडक्ट के खिलाफ गुस्सा है तो कोलकाता में स्टोर पर मेड इन इंडिया लिख दिया गया है। यहां तिरंगे की तरह बैनर बनाया गया है और स्टोर पर चस्पा दिया है। इतना ही नहीं श्याओमी भारत के कंपनी प्रबंधन की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि हम खुशी के साथ बताना चाहते हैं, हमारा अधिकतर सामान भारत में ही बनता है और अपनी फैक्ट्रियों में हम हजारों भारतीयों को रोजगार देते हैं। आपको बता दें कि श्याओमी का भारत के बाजार में 31 फीसद की हिस्सेदारी है, स्मार्ट फोन हो या फिर स्मार्ट टीवी कंपनी का बोलबाला हर तरफ है।

कोलकाता में लोगों में चीन के सामान के प्रति मिलाजुली प्रतिक्रिया है। लोगों का कहना कि अगर पूरी तरह से प्रोडक्ट भारत में बनकर तैयार होता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर चीन से सामान लाकर भारत में असेंबल किया जाता है और फिर उसे मेड इन इंडिया कहा जा रहा है तो फिर ये धोखा होगा।

chat bot
आपका साथी