शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने एसएससी से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता कोलकाता राज्य के अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों कराज्य के अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) से रिपोर्ट तलब की है। ी नियुक्ति मामले में हाईक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:00 AM (IST)
शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने एसएससी से मांगी रिपोर्ट
शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने एसएससी से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य के अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) से रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को उक्त मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने एसएससी को 16 दिसंबर तक मामले से संबंधित रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 2016 में अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ अभ्यार्थियों ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी करते हुए आयोग ने अवैध रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है, वे इस पद के पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करते। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

chat bot
आपका साथी