गाय तस्करों ने की बीएसएफ जवान की धारदार हथियारों से हत्या

-मालदा जिले के लालगोला के सीमावर्ती इलाके में हुई घटना -गश्त लगाते वक्त जवान ने की थी गाय तस्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:36 PM (IST)
गाय तस्करों ने की बीएसएफ जवान की धारदार हथियारों से हत्या
गाय तस्करों ने की बीएसएफ जवान की धारदार हथियारों से हत्या

-मालदा जिले के लालगोला के सीमावर्ती इलाके में हुई घटना

-गश्त लगाते वक्त जवान ने की थी गाय तस्करों को रोकने की कोशिश

---------------

जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की शहादत को लेकर देशभर में व्याप्त जनाक्रोश के बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के लालगोला इलाके में गाय तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। मृत जवान का नाम देवाशीष राय सरकार (27) है। वह कूचबिहार जिले के माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक के अशोकबाड़ी इलाके के रहने वाले थे। देवाशीष वर्ष 2007 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवाशीष की गत सोमवार को ही माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनाती हुई थी। गत शुक्रवार सुबह सीमावर्ती इलाके में गश्त लगाने के दौरान गाय तस्करी होते देख उन्होंने जब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अचानक उनपर धारदार हथियारों से वार कर दिया। घटनास्थल पर ही देवाशीष की मौत हो गई। इसके बाद गाय तस्कर वहां से फरार हो गए। देवाशीष के पिता शैलेंद्र नारायण राय सरकार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम को बीएसएफ से अपने बेटे की मौत की खबर मिली। इस खबर के आते ही अशोकबाड़ी इलाके में शोक का माहौल है। गौरतलब है कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से दो बंगाल के ही रहने वाले हैं। उनमें से एक हावड़ा और दूसरे नदिया जिले के रहने वाले थे। दोनों के शव शनिवार को शनिवार को उनके घर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी