West Bengal: बीएसएफ ने 798 बोतल फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को पकड़ा

बंगाल के सीमावर्ती जिलों में सीमा सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर फेंसिडिल की 798 बोतल जब्‍त कर एक तस्‍कर को गिरफ्तार किया है। 18/19 नवंबर की मध्यरात्रि को भी एक भारतीय तस्कर को 288 बोतल फ़ेंसिडिल के साथ पकड़ा गया था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 09:04 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 09:04 AM (IST)
West Bengal: बीएसएफ ने 798 बोतल फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को पकड़ा
बीएसएफ ने 798 बोतल फेंसिडिल जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 798 बोतल फेंसिडिल जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया कि 18/19 नवंबर की मध्यरात्रि को चलाए गए अभियान में नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक भारतीय तस्कर को 288 बोतल फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार किया।

  बयान के मुताबिक, बीएसएफ की खुफिया ब्रांच को सीमा चौकी विजयपुर, 54वीं बटालियन के क्षेत्र से बानपुर- गेदे रोड से बांग्लादेश में फेंसिडिल की तस्करी होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जवानों ने बानपुर गेदे रोड पर एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया। शाम लगभग छह बजे बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर चालक के अलावा एक और व्यक्ति बैठा था जो दो सफेद बैग लिए हुए था। 

 मोटरसाइकिल रोके जाने के दौरान पीछे बैठा हुआ व्यक्ति बैग फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बैग से 288 बोतल फ़ेंसिडिल बरामद हुई। इसके बाद मोटरसाइकिल के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजू विश्वास, गांव- मटियारी शिबपारा, पोस्ट - बानपुर, थाना - कृष्णगंज, जिला - नदिया के रूप में की गई‌। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने खुलासा किया कि वह देबू साहा के कहने से अवैध तस्करी करता है। जब्त किए गए फेंसिडिल का मुख्य मालिक देबू साहा ही है। देबू साहा उसे इस कार्य को करने के लिए 5000 रुपये महीना देता है।

 इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने तस्करों के अन्य प्रयासों को विफल करते हुए दक्षिण बंगाल बॉर्डर में अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र से 510 फेंसिडिल बोतलें जब्त कीं। बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त फेंसिडिल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए  संबंधित पुलिस स्टेशन / कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है। गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 के दौरान अबतक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने 2,60,142 बोतल  फेंसिडिल जब्त करने में सफलता हासिल की है, जब बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी