पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा चरम पर, उत्तर 24 परगना में बम धमाका में तीन की मौत, तीन घायल

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। तीनों ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताए गए हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 10:25 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 12:38 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा चरम पर, उत्तर 24 परगना में बम धमाका में तीन की मौत, तीन घायल
पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा चरम पर, उत्तर 24 परगना में बम धमाका में तीन की मौत, तीन घायल

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। तीनों ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताए गए हैं। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हुई हिंसा की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदल में सोमवार की रात को अपराधियों द्वारा फेंके गए बम से 2 लोगों  की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तृणमूल ने दावा किया है कि बम के हमले में मारे गए दोनों व्यक्ति उनके पार्टी समर्थक थे। मृतकों के नाम मोहम्मदों हलीम(47) व मोहम्मद मुख्तार(60) बताया गया है। इस हमले के पीछे तृणमूल ने भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है।

हालांकि भाजपा ने तृणमूल के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बर्दवान के गलसी में कल रात लाठी और डंडे से पीटकर एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का आरोप है।

तृणमूल कांग्रेस ने हत्या का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है जबकि भाजपा ने कहा है कि यह तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का नतीजा है। वहीं गत दिनों उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झंडा खोलने को लेकर हुए संघर्ष में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय मृत कार्यकर्ताओं के घर गए तथा उनके परिजनों से मिले। मुकुल राय ने उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा पर केंद्र ने कड़ी नाराजगी जताई थी तथा राज्य सरकार को हिंसा पर काबू पाने के लिए  सख्त कदम उठाने को कहा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी