पटाखा कारखाने में धमाका, किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट थानांतर्गत धानपोता गांव में स्थित एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 04:06 PM (IST)
पटाखा कारखाने में धमाका, किशोर की मौत
पटाखा कारखाने में धमाका, किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट थानांतर्गत धानपोता गांव में स्थित एक पटाखा कारखाने में शुक्रवार को हुए भीषण धमाके में एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मृगांक नस्कर (17) के रूप में हुई है। धमाके में कई लोग जख्मी हो गए। उन्हें पहले मगराहाट ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ की हालत गंभीर देखकर उन्हें डायमंड हार्बर और कोलकाता के अस्पतालों में रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धानपोता गांव के एक मकान में लंबे समय से गैरकानूनी तरीके से पटाखा तैयार किया जा रहा था। इस दिन पटाखा बांधने के दौरान लापरवाही से आग लग गई। उस समय वहां मृगांक समेत कई लोग काम कर रहे थे। किसी के कुछ समझ पाने से पहले ही पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृगांक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पटाखा कारखाने से बम के आकार के कई पटाखे जब्त किए हैं। स्थानीय कुछ लोगों का आरोप है कि पटाखा कारखाने की आड़ में बम बनाया जाता था। बम बांधने के दौरान विस्फोट हो गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जब्त बमों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, ताकि उनकी तीव्रता का पता किया जा सके।

chat bot
आपका साथी