सरकार की उदासीनता से अधर में मेडिकल कालेज की परियोजना

जागरण संवाददाता हावड़ा ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया में मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव बीत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 02:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 02:24 PM (IST)
सरकार की उदासीनता से अधर में मेडिकल कालेज की परियोजना
सरकार की उदासीनता से अधर में मेडिकल कालेज की परियोजना

जागरण संवाददाता, हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया में मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव बीते 18 माह से लंबित है। हालांकि केंद्र सरकार की इस योजना को राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण अबतक शुरू नहीं किया जा सका है। राज्य सरकार अस्पताल के लिए जमीन मुहैया नहीं करा रही है। यही कारण है कि अबतक मेडिकल कालेज बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। इस मामले दाखिल एक आरटीआइ आवेदन के जवाब में उक्त जानकारी मिली है।

उल्लेखनीय है कि मार्च, 2018 में केंद्र सरकार ने देश के एकाधिक शहरों में मेडिकल कालेज निर्माण करने की परियोजना की घोषणा की थी। इनमें हावड़ा का उलबेड़िया भी शामिल था। हालांकि अबतक इस परियोजना के लिए वित्तीय आवंटन नहीं हुआ है। भाजपा की ओर से इसी मामले में सूचना के अधिकार (आरटीआइ) कानून के तहत जानकारी मांगी गई थी। भाजपा के अनुसार आरटीआइ में मिले जवाब में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने यहां मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर राज्य सरकार ने पहले राजी भी थी। हालांकि घोषणा के 18 माह बीत जाने के बावजूद अबतक राज्य सरकार की ओर से उलबेड़िया में मेडिकल कालेज बनाने के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है। भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जमीन आवंटन करने का बार-बार आग्रह करने के बावजूद राज्य सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है। भाजपा के अनुसार राज्य सरकार ने जमीन देने से मना कर दिया है। जमीन आवंटित नहीं किए जाने के कारण केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए ना ही बजट आवंटित कर पा रही है और ना ही मेडिकल कालेज अस्पताल निमार्ण का काम शुरू हो पा रहा है।

भाजपा का कहना है कि इस परियोजना से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी बल मिलता, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग के कारण परियोजना अधर में है।

chat bot
आपका साथी