बंगाल सरकार ने कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी राहत, ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता

राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:14 PM (IST)
बंगाल सरकार ने कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी राहत, ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता
बंगाल सरकार ने कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी राहत, ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना संकट को देखते हुए बंगाल सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी व सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। पार्थ ने कहा कि राज्य सरकार ने कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन भर्ती की व्यवस्था की है। कोई भी कॉलेज व विश्वविद्यालय इस वर्ष छात्र-छात्राओं से आवेदन शुल्क नहीं ले सकेंगे। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई कॉलेजों की ओर से आवेदन शुल्क व प्रोस्पेक्टस आदि के नाम पर पैसा संग्रह करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी कॉलेज इस वर्ष किसी भी प्रकार का शुल्क आवेदनकारी छात्रों से नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी