भारती के पति को अलग सेल से हटाकर अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा

झाड़ग्राम की पूर्व एसपी भारती घोष के पति एमएवी राजू के खुदकशी करने की आशका के मद्देनजर उन्हें मेदिनीपुर जेल में अन्य कैदियों के साथ रखने की तैयारी की जा रही है। जेल सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:02 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:02 AM (IST)
भारती के पति को अलग सेल से हटाकर अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा
भारती के पति को अलग सेल से हटाकर अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा

जासं, कोलकाता : झाड़ग्राम की पूर्व एसपी भारती घोष के पति एमएवी राजू के खुदकशी करने की आशका के मद्देनजर उन्हें मेदिनीपुर जेल में अन्य कैदियों के साथ रखने की तैयारी की जा रही है। जेल सूत्रों से यह जानकारी मिली है। गत आठ अगस्त को सीआइडी ने राजू को कलकत्ता हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तार किया था एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले की घाटाल अदालत में पेश कर मेदिनीपुर जेल भेज दिया था। भारती के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार और सोना लूट के मामले की जाच में सीआइडी ने भारती के पति के कोलकाता स्थित आवास पर छापामारी की थी, जहा से करोड़ों की नकदी व अन्य सामान जब्त हुए थे। इसके बाद राजू के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद राजू ने न्यायालय में आशका जताई थी कि उन्हें अन्य कैदियों के साथ रखने पर सीआइडी की टीम उनकी हत्या करवा सकती है, जिसके बाद घाटाल अदालत के न्यायाधीश अनिर्वाण चौधरी ने उन्हें अलग सेल में रखने का निर्देश दिया था लेकिन एक महीने से अधिक समय तक अकेले रहने के बाद अब वह अवसादग्रस्त होने लगे हैं।

राजू के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि अकेले रहने की वजह से वे तनावग्रस्त रहने लगे हैं और आत्महत्या करने का विचार उनके मन में आ सकता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जाए। जेल में बंद अन्य कैदियों को टेलीविजन आदि देखने की सुविधा है, लेकिन राजू के अकेले सेल में रहने की वजह से वे इन सब चीजों से वंचित हैं। सारा दिन किसी से बात नहीं करने के कारण उनके मन में गलत ख्याल आते रहे हैं। ऐसे में उन्हें अलग सेल से हटाकर बाकी कैदियों के साथ ही रखा जाए। अधिवक्ता की ओर से लगाई गई याचिका के बाद न्यायाधीश ने जेल प्रबंधन को इसपर रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार से एमएवी राजू को मेदिनीपुर जेल में अन्य कैदियों के साथ शिफ्ट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी