Bengal Election 2021: जानें पहले चरण में कितने उम्‍मीदवार 'अपराधी', कितने करोड़पति, कितने महज पांचवीं से बारहवीं पास

बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 191 उम्मीदवारों में से 48 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं जिनमें से 42 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। इसमें माकपा के 10 भाजपा के 12 तृणमूल कांग्रेस के 10 और कांग्रेस के दो उम्मीदवार शामिल हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 08:53 AM (IST)
Bengal Election 2021: जानें पहले चरण में कितने उम्‍मीदवार 'अपराधी', कितने करोड़पति, कितने महज पांचवीं से बारहवीं पास
वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच की तरफ से जारी किए गए आंकड़े में इसका खुलासा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 191 उम्मीदवारों में से 48 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 42 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। इसमें माकपा के 10, भाजपा के 12, तृणमूल कांग्रेस के 10 और कांग्रेस के दो उम्मीदवार शामिल हैं। वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच की तरफ से जारी किए गए आंकड़े में इसका खुलासा हुआ है। इसमें आगे कहा गया है कि 12 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार, आठ के खिलाफ हत्या और 19 के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। पहले चरण में 30 में से सात निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं। 

19 उम्मीदवार करोड़पति 

पहले चरण में 191 में से 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें तृणमूल के नौ, भाजपा के चार, माकपा के दो, कांग्रेस के दो और एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट व बसपा का एक-एक उम्मीदवार शामिल है। इन सभी की घोषित संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 43.77 लाख रुपये है। दलगत तृणमूल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 89.68 लाख, भाजपा उम्मीदवारों की 85.28 लाख, एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट उम्मीदवारों की 21.56 लाख, माकपा उम्मीदवारों की 41.10 लाख और कांग्रेस उम्मीदवारों की 80.50 लाख है। पटा शपुर सीट से भाजपा के अंबुजाक्षा महंती सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,70,21,114 रुपये है। सबसे कम संपत्ति वाले दो उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 रुपये है।

ये दोनों एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के हैं- मानबाजार से स्वपन कुमार मुर्मु और बीनपुर से राजीव मुदी। चार उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति शून्य हैं। इनमें बलरामपुर से बसपा की आनंदी टुडु व एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के दीपक कुमार, जयपुर से एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के भागीरथ महतो और पुरुलिया से बसपा के मानस सरदार शामिल हैं। उनके पास चल व अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। 

96 उम्मीदवार महज पांचवीं से बारहवीं पास 

96 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से 12वीं तक घोषित की है जबकि 92 से स्नातक व उससे ज्यादा बताई है। तीन उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। पहले चरण में 21 महिला उम्मीदवार हैं जबकि पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 171 है।

chat bot
आपका साथी