Bengal Chunav: गजेंद्र सिंह ने शेखावत कहा- राजनीतिक धरातल को देखकर ममता दीदी का मानसिक व शारीरिक संतुलन बिगड़ चुका है

West Bengal Assembly Election 2021 तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने तो अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को गद्दार और मीरजाफर करार दिया है। जिस पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 02:53 PM (IST)
Bengal Chunav: गजेंद्र सिंह ने शेखावत कहा- राजनीतिक धरातल को देखकर ममता दीदी का मानसिक व शारीरिक संतुलन बिगड़ चुका है
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

कोलकाता,  राज्य ब्यूरो। बंगाल में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच में सियासत गर्माती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने लगे हैं। नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने तो अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को गद्दार और मीरजाफर करार दिया है। जिस पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो साफ-साफ शब्दों में यह कहा कि ममता दीदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हार को सामने देखते हुए ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। राजनीतिक धरातल को देखकर उनका व्यक्तिगत शारीरिक संतुलन भी बिगड़ गया है। उन्हेंं इन दोनों को ठीक करने के लिए किसी सलाहकार की जरूरत है।

आपको बता दें कि ममता दीदी ने सुवेंदु अधिकारी पर टिप्पणी की थी। ऐसे में उन्होंने ममता द्वारा की गई टिप्पणी को उनकी खींज बताया है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और अब लगातार नंदीग्राम और उसके आस-पास के इलाकों में चुनावी रैलियों के माध्यम से भाजपा पर जमकर हमला बोल रही हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होना है। ऐसे में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच अहम मुकाबले के लिए एक अप्रैल को वोटिंग होगी। 

chat bot
आपका साथी