West Bengal: अमित शाह की सभा में एक लाख लोगों को जुटाएगी बंगाल भाजपा

Amit Shah kolkata Visit केंद्रीय गृहमंत्री के 29 फरवरी की शाम को कोलकाता आने की बात है। उसी शाम वे बंगाल भाजपा के नेताओं के साथ निकाय चुनावों को लेकर जरूरी बैठक करने वाले हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 05:39 PM (IST)
West Bengal: अमित शाह की सभा में एक लाख लोगों को जुटाएगी बंगाल भाजपा
West Bengal: अमित शाह की सभा में एक लाख लोगों को जुटाएगी बंगाल भाजपा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Amit Shah kolkata Visit: महानगर के शहीद मीनार मैदान में एक मार्च को होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को बंगाल भाजपा मेगा शो बनाने में जुट गई है। सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जो शहीद मीनार मैदान के आकार के लिहाज से बहुत ज्यादा है। इस बाबत कोलकाता के अलावा बंगाल के विभिन्न जिलों से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लाने की तैयारी चल रही है। पार्टी शाह की सभा के जरिए यह भी दिखाने की कोशिश में है कि बंगाल के मुसलमान नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन में है। इसके लिए पार्टी के सभी मुस्लिम नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को अपनी पारंपरिक टोपी पहनकर आने को कहा गया है।

इस बीच, दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर यह भी संशय है कि अमित शाह इस हालात में राष्ट्रीय राजधानी छोड़कर कोलकाता आ पाएंगे भी या नहीं, और अगर आएंगे तो भी कितनी देर ठहर पाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के 29 फरवरी की शाम को कोलकाता आने की बात है। उसी शाम वे बंगाल भाजपा के नेताओं के साथ निकाय चुनावों को लेकर जरूरी बैठक करने वाले हैं।

सूबे के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने उम्मीद जताते हुए कहा कि सबकुछ पूर्व निर्धारित जैसा ही होगा। शाह की सभा में अभी समय है। तब तक दिल्ली के हालात पूरी तरह काबू में आ जाएंगे। गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस की ओर से शुरु में ना-नुकुर करने के बाद आखिरकार सभा के लिए मंजूरी दे दी गई,

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभा वाले दिन कोलकाता में तीन तरफ से भाजपा की रैलियां शहीद मीनार मैदान की तरफ बढ़ेंगी। चूंकि मंच पर अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी होंगे इसलिए भाजपा इसे मेगा शो बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। 

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी