Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की जांच का काम शुरू

Bengal Assembly Elections 2021 कोलकाता पुलिस के जवानों पर ईवीएम की सुरक्षा का दायित्व है। चुनाव आयोग जनवरी में ही विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है इसलिए ईवीएम की जांच के काम में तेजी लाई जा रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 12:50 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 12:50 PM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की जांच का काम शुरू
ईवीएम के पहले चरण की जांच का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगा।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।ईवीएम के पहले चरण की जांच का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। कोलकाता में पड़ने वाले 10 विधानसभा केंद्रों के लिए तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं हैदराबाद से ईवीएम मंगवाई गई हैं। उन्हें सर्वे बिल्डिंग, पाइकपाड़ा बस डिपो व अलीपुर नव प्रशासनिक भवन के 10वें तल्ले में रखा गया है।

कोलकाता पुलिस के जवानों पर ईवीएम की सुरक्षा का दायित्व है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग जनवरी में ही विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है इसलिए ईवीएम की जांच के काम में तेजी लाई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नव प्रशासनिक भवन में टॉलीगंज, कसबा, जादवपुर, बेहला पूर्व व पश्चिम और मटियाब्रुज विधानसभा सीटों के के लिए इस्तेमाल होने वाले ईवीएम रखे गए हैं। सर्वे बिल्डिंग में बालीगंज, रासबिहारी, बंदर एवं भवानीपुर विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम लाकर रखी गई हैं।

पाइकपाड़ा बस डिपो में जो ईवीएम रखी गई हैं, वे कोलकाता उत्तर लोकसभा सीटों के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा केंद्रों की हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईवीएम में मुख्य रूप से तीन यूनिट होते हैं-कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट यूनिट एवं बैलट यूनिट। ये तीन यूनिट ठीक हैं कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी