बैंक में फंदा से लटका मिला सर्विस मैनेजर का शव

टीटागढ़ स्थित एक सार्वजनिक बैंक की शाखा से वहां के सर्विस मैनेजर का शव बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:02 AM (IST)
बैंक में फंदा से लटका मिला सर्विस मैनेजर का शव
बैंक में फंदा से लटका मिला सर्विस मैनेजर का शव

-पत्नी ने शाखा प्रबंधक को ठहराया घटना के लिए जिम्मेदार

-काम का अतिरिक्त दबाव डालने का लगाया आरोप

............

संवाद सूत्र, बैरकपुर : टीटागढ़ स्थित एक सार्वजनिक बैंक की शाखा से वहां के सर्विस मैनेजर का शव बरामद हुआ। मृतक का नाम रतनदीप नायक (37) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने काम के अतिरिक्त दबाव के कारण रतनदीप के खुदकशी कर लेने का दावा किया है। परिवार ने बैंक के शाखा प्रबंधक को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पत्नी ममता नायक का कहना है कि तीन माह पूर्व उनके पति का इस शाखा में तबादला हुआ था। इससे पूर्व वह रानीगंज स्थित बैंक शाखा में कार्यरत थे। पत्नी के अनुसार प्रतिदिन रात नौ बजे तक वह घर लौट आते थे। शुक्रवार रात 11 बजे तक वह घर नहीं लौटे। इससे चिंतित परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्होंने शाखा प्रबंधक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। आरोप है कि प्रबंधक ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह बैंक शाखा पहुंची।

पत्नी का कहना है कि मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था। वहां खड़े सुरक्षाकर्मी से पूछने पर उसने बताया कि रतनदीप अंदर हैं। वह काम कर रहे हैं। पति को बार-बार आवाज देने पर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हें संदेह हुआ। वह ताला खुलवाकर अंदर गई तो पति का शव फंदे से झूलता देखा। घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

ममता का कहना है कि टीटागढ़ स्थित बैंक शाखा में आने के बाद से ही उनके पति पर काम का अतिरिक्त दबाव दिया जाता था। ज्यादा काम के कारण रतनदीप रात नौ बजे तक बैंक में काम करते थे। शाखा प्रबंधक हमेशा उनके पति पर काम का अतिरिक्त दबाव बनाए रखते थे। एक रकम का हिसाब नहीं मिल रहा था। इसे लेकर रतनदीप पर शाखा प्रबंधक दबाव बना रहे थे। मानसिक रूप से परेशान होकर उनके पति ने खुदकशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी