दो बैंक खातों से लाख से अधिक रुपये गायब

-एक ही बैंक की अलग अलग शाखाओं से निकाले गए रुपये जारगण संवाददाता कोलकाता एक बार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 09:46 PM (IST)
दो बैंक खातों से लाख से अधिक रुपये गायब
दो बैंक खातों से लाख से अधिक रुपये गायब

-एक ही बैंक की अलग अलग शाखाओं से निकाले गए रुपये जारगण संवाददाता, कोलकाता : एक बार फिर ग्राहकों के खाते से जालसाजी के जरिए हजारों रुपये उड़ा दिए गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार रविवार को गार्डनरीच थाना क्षेत्र निवासी गौरव शुक्ला का राष्ट्रीय बैंक में खाता है। इस माह पगार मिलने के बाद उन्होंने आठ तारीख को जमशेदपुर के एटीएम से कुछ रुपये निकाले थे। इसके बाद उसी दिन रात में उनके खाते से तीन दफा में 34 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आया। अगले दिन उन्होंने कोलकाता पहुंचकर बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार रात में ही गार्डनरीच थाने में शिकायत दर्ज करा दी। दूसरी घटना जादवपुर थाना इलाके की है। गोल्फ गार्डन के निवासी पल्लव कुमार चटर्जी ने भी पुलिस में इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने गत 21 फरवरी को प्रिंस अनवर शाह रोड के एक एटीएम से 500 रुपये निकाले थे। उसके बाद 22 फरवरी को उनके खाते से 14 बार में 75000 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने भी अपना खाता नंबर अथवा एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी थी। बैंक में शिकायत करने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। उनके मोबाइल पर साल्टलेक सेक्टर चार के एक एटीएम से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया था। उन्होंने जादवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही लालबाजार में भी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार गौरव और पल्लव का खाता एक ही बैंक की अलग-अलग शाखाओं में हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि एटीएम क्लोनिंग के जरिए ही उक्त ग्राहकों के खाते से रुपये निकाले गए होंगे।

chat bot
आपका साथी