बेबी क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता कोलकाता नागरिक स्वास्थ्य संघ के अंतर्गत बेबी क्लिनिक में शिशु चिकित्सक ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:23 AM (IST)
बेबी क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
बेबी क्लिनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता, कोलकाता :

नागरिक स्वास्थ्य संघ के अंतर्गत बेबी क्लिनिक में शिशु चिकित्सक डॉ. एम के सराफ ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदूषण, शिशु को स्तनपान, टीकाकरण तथा पौष्टिक आहार की अज्ञानता बच्चों में सर्दी-खासी, वायरल बुखार आदि रोग का मुख्य कारण है। कई परिवार में माता-पिता नौकरी, व्यापार करते हैं समयाभाव के कारण बच्चों का पालन-पोषण समुचित नहीं हो पा रहा है। नवजात शिशु की देखभाल करना माँ के लिये अनुभव, चुनौती है। इस अवसर पर बेबी क्लिनिक के सचिव संजय सागानेरिया ने बताया कि शनिवार 15 फरवरी को रबिन्द्रनाथ टैगोर इंस्टिट्यूट के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा शिशु स्वास्थ्य परीक्षण, जमुना भवन, रबिन्द्र सरणी में किया जायेगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता सहित सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, सचिव ललित गनेड़ीवाल, उमा धनानी, वर्षा डागा, संतोष गुप्ता, गोवर्धन मुंधड़ा, टीकमचंद चंगोईवाला एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी