कोरोना को देखते युनाइटेड डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अपील, दुर्गा पूजा के दिनों में अपने-अपने मोहल्ले में रहे लोग

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी सोमवार को खतरे को भांपते हुए समस्त पूजा पंडालों को नो एंट्री बफर जोन घोषित कर दिया है। किसी भी पंडाल में उक्त पूजा कमेटी के 25 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। डॉक्टरों की अपील से पूजा पंडालों में भीड़ होनी शुरू हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:07 PM (IST)
कोरोना को देखते युनाइटेड डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अपील, दुर्गा पूजा के दिनों में अपने-अपने मोहल्ले में रहे लोग
राज्य प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दुर्गापूजा के दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए युनाइटेड डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लोगों से अपने-अपने मोहल्ले में ही रहने की अपील की है। एसोसिएशन ने इस बाबत पूजा कमेटियों को खुला पत्र भी लिखा है। एसोसिएशन का कहना है कि लोग अगर दुर्गापूजा के दौरान मोहल्ला-मोहल्ला जाकर पूजा पंडाल व दुर्गा प्रतिमा देखेंगे तो इससे कोरोना फैलने का खतरा काफी बढ़ जाएगा। सामुदायिक संक्रमण फैलने की भी आशंका है। 

गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी सोमवार को खतरे को भांपते हुए समस्त पूजा पंडालों को 'नो एंट्री बफर जोन' घोषित कर दिया है। किसी भी पंडाल में उक्त पूजा कमेटी के 25 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। डॉक्टरों की अपील और कलकत्ता हाईकोर्ट ने फैसले के बीच तृतीया से पूजा पंडालों में भीड़ होनी शुरू हो गई है। शाम होते ही लोग पूजा पंडाल घूमने निकल गए। इसे देखते हुए राज्य प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी