18 जनवरी से शुरू होगा एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव

- पुलित्जर पुरस्कर विजेता एंड्रयू शीन, देवदत्त पटनायक, रामचंद्र गुहा, नसीरुद्दीन शाह, शशि थरूर ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 03:00 AM (IST)
18 जनवरी से शुरू होगा एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव
18 जनवरी से शुरू होगा एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव

- पुलित्जर पुरस्कर विजेता एंड्रयू शीन, देवदत्त पटनायक, रामचंद्र गुहा, नसीरुद्दीन शाह, शशि थरूर जैसी हस्तियां लेंगे भाग।

जागरण संवाददाता, कोलकाता : हर साल महानगर में आयोजित होने वाला एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव अगले साल 18 से 20 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इस 10वें साहित्य महोत्सव में पुलित्जर पुरस्कार विजेता एंड्रयू शीन ग्रीर, पौरानिक कथाओं के विशेषज्ञ और लेखक देवदत्त पटनायक, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सरीखे हस्तियां भाग लेंगे। इस समारोह में भाग लेने वाले 16 विशिष्ट वक्ताओं की सूची में इतिहासकार और जीवनी लेखक राजमोहन गांधी, लेखक और सांसद शशि थरूर, स्तंभकार और उपन्यासकार शोभा दे, पत्रकार सीमा गोस्वामी का नाम भी शामिल है। एपीजे कोलकाता लिटररी फेस्टिवल की निदेशक मैना भगत ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि इस साहित्य महोत्सव में कई सत्र होंगे और विभिन्न विषयों पर आमंत्रित दिग्गज अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 का यह साहित्य महोत्सव स्वास्थ्य, वर्तमान घटनाक्रम, महिलाओं से जुड़े मुद्दे व बच्चों के साहित्य पर केंद्रित होगा।

chat bot
आपका साथी