रोज 16 घंटे की मेहनत और स्टैपलर की पिन से बना डाली दुनिया की सबसे लंबी चेन

नदिया जिले के गोविंदपुर के रहने वाले 32 साल के अनुपम सरकार स्टैपलर में इस्तेमाल होने वाली पिन से दुनिया की सबसे लंबी चेन तैयार किया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:44 AM (IST)
रोज 16 घंटे की मेहनत और स्टैपलर की पिन से बना डाली दुनिया की सबसे लंबी चेन
रोज 16 घंटे की मेहनत और स्टैपलर की पिन से बना डाली दुनिया की सबसे लंबी चेन

जागरण संवाददाता, कोलकाता। किसी ने सच कहा है कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो नामुमकिन कुछ नहीं। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक युवक ने स्टैपलर में इस्तेमाल होने वाली पिन से दुनिया की सबसे लंबी चेन तैयार कर सबको चकित कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली है।

नदिया जिले के गोविंदपुर के रहने वाले 32 साल के अनुपम सरकार बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे। उन्होंने कहा-'मैंने इस साल नौ अप्रैल से यह काम शुरू किया था। मैं रोजाना 16 से 17 घंटे इसमें लगा रहता था। दुनिया की सबसे लंबी चेन तैयार करने में मुझे 84 दिनों का समय लगा।'

अनुपम ने कहा कि चेन तैयार होने के बाद बीडीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसकी जांच की गई। उसके बाद गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड वालों के पास इसे भेजा गया। तीन दिन पहले ही गिनीज बुक वालों की तरफ से मेरे कार्य को मान्यता प्रदान की गई है। मुझे इस बाबत उनकी तरफ से प्रमाणपत्र भी भेजा गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के मैकेंजी मार्टिन के नाम दर्ज था। उन्होंने 2016 में 1,157 फीट लंबी चेन तैयार की थी, जबकि अनुपम ने 71,500 पिन से 1,819 फीट लंबी चेन तैयार की है। अनुपम ने कहा कि इस चेन को तैयार करने के दौरान काफी कठिनाई हुई।

हाथों में पिन चुभ जाते थे। डॉक्टर ने इस काम को करने से मना किया था। आंखों पर भी काफी असर पड़ रहा था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने मिशन में जुटा रहा। आखिरकार मुझे सफलता मिली। मैंने इस चेन को संप्रीति श्रृंखल (सद्भाव श्रृंखला) नाम दिया है।

chat bot
आपका साथी