Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 271 नए मामले, 5772 संक्रमित; 253 की मौत

Coronavirus पिछले 24 घंटे में हुई 8 मौतों में से कोलकाता में 5 उत्तर 24 परगना में एक पश्चिम मेदिनीपुर में एक एवं दूसरे राज्य के एक मरीज की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:02 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 271 नए मामले, 5772 संक्रमित; 253 की मौत
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 271 नए मामले, 5772 संक्रमित; 253 की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus: बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 271 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में सोमवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5772 हो गया, जिनमें 3141 एक्टिव केस है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में फिर 8 लोगों की मौत भी हुई है, इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 253 हो गया है। इसके अलावा 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है जो कोरोना संक्रमित थे।

पिछले 24 घंटे में हुई 8 मौतों में से कोलकाता में 5, उत्तर 24 परगना में एक, पश्चिम मेदिनीपुर में एक एवं दूसरे राज्य के एक मरीज की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 149 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कई 2306 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की दर 39.95 फीसद है।

उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को रिकॉर्ड 371 नए मामले एवं 8 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को भी 317 नए मामले एवं 7 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 277 एवं गुरुवार को 344 नए मामले सामने आए थे।

हावड़ा में सबसे ज्यादा 78, कोलकाता में 54 व बीरभूम से 30 नए मामले सामने आए

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में हावड़ा में सबसे ज्यादा 78 एवं कोलकाता से 54 नए मामले सामने आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2179 हो गया है, जिनमें 1040 एक्टिव केस है।कोलकाता में अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1107 (631 एक्टिव केस) हो गया है। उत्तर 24 परगना में 18 नए मामले के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 753 (420 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में बीरभूम से 30 नए मामले, कूचबिहार से 19, दक्षिण दिनाजपुर से 10, पूर्व मेदिनीपुर से 8, हुगली व बांकुड़ा से 7-7, दक्षिण 24 परगना व दार्जिलिंग से 6-6, उत्तर दिनाजपुर व पश्चिम मेदिनीपुर से 5-5, मुर्शिदाबाद व पूर्व वर्धमान से 4-4, मालदा से 3, जलपाईगुड़ी व पश्चिम बर्दवान से 2- 2 एवं अलीपुरद्वार व नदिया जिले से 1- 1 नए मामले सामने आए हैं।अब बंगाल का कोई जिला शायद ही कोरोना के संक्रमण से बचा है।

बंगाल में 24 घंटे में 9480 नमूनों की जांच, अबतक 2.13 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए

पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9480 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 2,13,231 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को भी 9345, शनिवार को 9346, शुक्रवार को 9282, गुरुवार को 9256, बुधवार को 9236, मंगलवार को 9228, पिछले सोमवार को 9225 व पिछले रविवार को 9216 नमूनों की जांच की गई थी। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से हर दिन 9,000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं।

केंद्र के अनुसार, बंगाल में अब तक कोरोना से 317 लोग मरे, 5501 संक्रमित

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 317 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5501 बताया गया है, जिनमें 3027 एक्टिव केस हैं। ताजा आंकड़े के अनुसार बंगाल में 2157 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है, हालांकि वे सभी कोरोना संक्रमित थे। 

chat bot
आपका साथी