नववर्ष पर सड़क हादसों में दो की मौत, चार जख्मी

-द्वितीय हुगली ब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने कार और बाइकों में मारी टक्कर -बड़तला में तेज रफ्तार ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:21 AM (IST)
नववर्ष पर सड़क हादसों में दो की मौत, चार जख्मी
नववर्ष पर सड़क हादसों में दो की मौत, चार जख्मी

-द्वितीय हुगली ब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने कार और बाइकों में मारी टक्कर

-बड़तला में तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर राहगीर को कुचला जागरण संवाददाता, कोलकाता : पुराने वर्ष की विदाई तथा नववर्ष की शुरुआत सड़क हादसों से हुई। द्वितीय हुगली ब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने कार और बाइकों को रौंद दिया जिसके एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग जख्मी हो गए। उधर, बड़तला में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर राहगीर की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाओं में ट्रेक चालक फरार होने में कामयाब रहे। सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वितीय हुगली ब्रिज पर उतरते वक्त बेकाबू दौड़ रहे ट्रक ने आगे चल रही कार (डब्ल्यूबी-08ए/7659) को टक्कर मार दी जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद ट्रक ने दो बाइकों (डब्ल्यूबी-12एवाई/2145) तथा (डब्ल्यूबी-12एपी/8939) को भी रौंद दिया। हादसे में बाइकों पर सवार चार युवक तथा कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने एक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त आशिक शेख (22) पुत्र शेख अंसार निवासी हावड़ा जिले के डोमजूड़ अंतर्गत बांकरा का खानपाड़ा के रूप में हुई। जबकि उपचाराधीन घायलों की पहचान शेख ताज (20) पुत्र शेख मोहम्मद हुसैन, शेख सूरज (22) पुत्र शेख सैय्यद इस्लाम तथा मिराज शेख (28) पुत्र शेख जैड अबेदीन निवासी उपरोक्त के रूप में की गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। उधर, बुधवार भोर करीब चार बजे बड़तला थाना अंतर्गत 12/2 जेएम एवेन्यू में बेलगाम दौड़ रहे ट्रक (डब्ल्यूबी-73डी/3945) ने राहगीर को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आरजी कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दोनों दुर्घटनाओं में ट्रकों की पहचान कर ली है। मामला दर्ज कर फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी