पोशाक कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान खाक

संवाद सूत्र, नदिया: चाकदह थाना अंतर्गत पालपाड़ा में कपड़ा कारखाना में आग लग गई। रविवार सुबह सात बजे लग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:05 AM (IST)
पोशाक कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान खाक
पोशाक कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान खाक

संवाद सूत्र, नदिया: चाकदह थाना अंतर्गत पालपाड़ा में कपड़ा कारखाना में आग लग गई। रविवार सुबह सात बजे लगी आग की सूचना मिलने पर दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पालपाड़ा में सुकुमार विश्वास के किराये के मकान में सनराइज गारमेंटस् नामक वह कारखाना चल रहा था। कारखाना के मालिक श्यामल विश्वास ने कारखाना के लिए वह घर किराये पर लिया था। यहां महिलाओं का रेडीमेड पोशाक तैयार होता था। सुकुमार विश्वास अपने भाई सुकंठ विश्वास के साथ मिल कर यह व्यवसाय चलाते हैं। सुकुमार विश्वास के एक अन्य किरायेदार लक्खी विश्वास ने सर्व प्रथम उस कारखाना से आग की लपटें निकलते देखा। उन्होंने श्यामल विश्वास को इस बात से अवगत कराया। उस अंचल के लोग आग बुझाने में जुट गए। सुकंठ विश्वास का कहना है कि ईद के अवसर पर उन्हें बड़ा आर्डर मिला था। रविवार आर्डर का सारा माला भेजना तय हुआ था। कारखाना में लगी आग में सबकुछ जल कर खाक हो गया। आग में सिलाई मशीन, मोटर, पंखा व तैयार पोशाक जल गए हैं। अनुमान है कि चार से पाच लाख का सामान जल गया है। दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि शार्ट सर्किट के कारण कारखाने में आग लगी है।

chat bot
आपका साथी