बीएसएफ ने 6.3 किलो चांदी के साथ तस्कर को दबोचा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा जिले के बाजीथफुर बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:47 PM (IST)
बीएसएफ ने 6.3 किलो चांदी के साथ तस्कर को दबोचा
बीएसएफ ने 6.3 किलो चांदी के साथ तस्कर को दबोचा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा जिले के बाजीथफुर बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) क्षेत्र में अभियान चलाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 6.3 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसका नाम नजीरुल शेख (56) है। वह मुर्शिदाबाद जिले के सूती थानांतर्गत स्कूलपाड़ा का रहने वाला है। बीएसएफ ने नजीरुल को औरंगाबाद कस्टम विभाग को सौंप दिया है। पुलिस नजीरुल से पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात मालदा सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ की 36 बटालियन को बांग्लादेश सीमा से नदी मार्ग के जरिए चांदी की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने इलाके में जाल बिछाया। कुछ देर बाद उनकी नजर नजीरूल पर पड़ी। उसके हाथ में प्लास्टिक के तीन थैले थे। बीएसएफ ने उसे ललकारा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पकड़ा गया। जवानों ने थैले की तलाशी ली तो उसमें से 6.3 किलो चांदी बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य दो लाख 59 हजार 686 रुपये है। जवानों ने नजीरुल को पकड़ कर मुर्शिदाबाद के औरंगाबाद कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया। गौरतलब है कि बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर इस साल अब तक 53 किलो 161 ग्राम चांदी जब्त कर चुकी है। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी