नवान्न की पहल पर किसान को मिली खेती की इजाजत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दरबार में दूसरी बार गुहार लगाने के बाद रंगदारी

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 11:14 PM (IST)
नवान्न की पहल पर किसान को मिली खेती की इजाजत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दरबार में दूसरी बार गुहार लगाने के बाद रंगदारी की मांग से परेशान किसान को आखिरकार खेती करने की इजाजत मिल गई। नवान्न के फरमान के बाद बोलपुर के आइसी ने पीड़ित किसान को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही खेती के दौरान यदि किसी के द्वारा रंगदारी का दबाव बनाया जाता है तो पुलिस फोर्स मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि जिले पारुई थाना अन्तर्गत कुड़मिठा ग्राम निवासी किसान मिठुन गराई पर अपनी जमीन पर खेती करने के एवज में 50 हजार की रंगदारी मांगी गई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर किसान ने गत बुधवार को नवान्न पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी