कसबा में तृणमूल के पार्षद-विधायक गुट में हिंसक संघर्ष

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गुटबाजी करने पर

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:02 AM (IST)
कसबा में तृणमूल के पार्षद-विधायक गुट में हिंसक संघर्ष

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गुटबाजी करने पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पार्टी से निकाल देने तक की चेतावनी का उनके नेताओं-कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। राज्य के विभिन्न इलाकों में तृणमूल की गुटबाजी को लेकर हिंसा का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में दक्षिण कोलकाता के कसबा थानांतर्गत नारकेलडांगा इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर तृणमूल विधायक जावेद अहमद खान और स्थानीय पार्षद सुशांत घोष समर्थकों के बीच सोमवार की रात हिंसक संघर्ष होने की घटना प्रकाश में आई है। कथित बंदूक, घातक हथियार व लाठी-डंडे के लेकर 800 से 900 युवकों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने से इलाके में आतंक का माहौल है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं होने के बावजूद इलाके में तनाव का माहौल है। थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक नारकेलडांगा इलाके के 107 नंबर वार्ड में तृणमूल का पार्टी कार्यालय है, जिस पर फिलहाल स्थानीय पार्षद सुशांत घोष का कब्जा है। पर इस पार्टी कार्यालय पर लंबे समय से विधायक जावेद खान समर्थकों की नजर है। सुशांत समर्थकों ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यालय और इलाके पर कब्जे को लेकर 800 से 900 विधायक समर्थकों ने रात में हमला कर दिया। उनके हाथों में बंदूक व धारदार हथियार थे। वे लोग पार्षद को भद्दी गालियां दे रहे थे। पार्टी कार्यालय नहीं छोड़ने पर पार्षद समर्थकों को गोली मारने की धमकी दे रहे थे। हमलावरों ने इलाके में मौजूद कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की। रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई। हालांकि तृणमूल की ओर से गुटबाजी को लेकर तोड़फोड़ की घटना से इनकार किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर विधायक और पार्षद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। दोनों पक्षों द्वारा थाने में एक दूसरे के खिलाफ हमला करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी