ममता की बधाई पर आप का सिर्फ धन्यवाद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहे जितना भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी मतों से

By Edited By: Publish:Thu, 12 Feb 2015 06:22 AM (IST) Updated:Thu, 12 Feb 2015 02:42 AM (IST)
ममता की बधाई पर आप का सिर्फ धन्यवाद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहे जितना भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाइयां व सराहना करें, लेकिन आप तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की बधाई पर सिर्फ धन्यवाद ही कहा। इससे साफ होता है कि आम आदमी पार्टी, तृणमूल के साथ किसी तरह का तालमेल रखने के पक्ष में नहीं हैं। ममता की बधाई पर आप ने धन्यवाद करने की औपचारिकता भर निभाई है।

ममता तो केजरिवाल की जीत से काफी उत्साहित हैं। दिल्ली में मतदान से पहले बिना मांगे ही ममता ने दिल्लीवासियों से आप को वोट देने की अपील की थी। इसके बाद जब मंगलवार को नतीजा आया तो केजरिवाल को बधाई देने व भाजपा पर प्रहार करना भी नहीं भूली। परंतु, ममता के इस अति उत्साह पर भी आप उनके प्रति उदासीन हैं। कोलकाता में आप नेता अरविंद चतुर्वेदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल के साथ किसी तरह का तालमेल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ है। आप का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ है और तृणमूल के कई नेता भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं।

सुश्री बनर्जी से लेकर उनकी पार्टी के कई नेताओं ने आप की जीत पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है और केजरिवाल को बधाई भी दी है। उन्होंने आप की जीत को आम जनता का विजय करार दिया है। इसके पहले सुश्री बनर्जी न कहा था कि दिल्ली में अहंकार व राजनीतिक विद्वेष की हार हुई है।

chat bot
आपका साथी