राष्ट्रपति के पुत्र ने की गांव में थाना खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने वीर

By Edited By: Publish:Tue, 09 Dec 2014 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 09 Dec 2014 02:03 AM (IST)
राष्ट्रपति के पुत्र ने की गांव में थाना खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने वीरभूम जिले के कीर्णाहार गांव में थाना खोलने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति समय-समय पर यहां आते हैं। हमारे बहुत से सगे-संबंधी भी इस गांव में रहते हैं। राष्ट्रपति व उनके परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां अविलंब एक थाना खोला जाना चाहिए। कीर्णाहार में राष्ट्रपति की दीदी अन्नपूर्णा मुखर्जी भी रहती हैं। उन्होंने भी थाना खोलने की मांग की है।

गौरतलब है कि ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड के बाद नित दिन बंगाल में आतंकियों के नए-नए ठिकानों के खुलासे हो रहे हैं। इसमें कीर्णाहार गांव का नाम भी सामने आया है। ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पता चला है कि कुछ आतंकी कीर्णाहार के वाशिंदा बनकर रह रहे हैं और इस धमाके से सीधे तौर पर उनके तार जुड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी