विप्रो-आइआइटी ने 5जी व एआइ में शोध को आगे बढ़ाया

प्रमुख वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श और व्यापार प्रक्रिया सेवा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:42 AM (IST)
विप्रो-आइआइटी ने 5जी व एआइ में शोध को आगे बढ़ाया
विप्रो-आइआइटी ने 5जी व एआइ में शोध को आगे बढ़ाया

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : प्रमुख वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यापार प्रक्रिया सेवा कंपनी विप्रो लिमिटेड और आइआइटी खड़गपुर के बीच 5जी और एएआइ के उच्च प्रभाव, उद्योग केंद्रित अनुसंधान क्षेत्रों में सहयोग देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस साझेदारी के तहत विप्रो द्वारा अनुसंधान परिणामों का उपयोग अपने ग्राहकों के लिए उद्योग क्षेत्र में समाधान विकसित करने के लिए किया जाएगा, जबकि आइआइटी खड़गपुर को संयुक्त अनुसंधान और विप्रो के वैश्विक उद्योग विशेषज्ञता के व्यवसायीकरण से लाभ होगा।

आइआइटी खड़गपुर द्वारा बताया गया कि विप्रो और आइआइटी केजेपी संयुक्त रूप से 5जी नेटवर्क के डिजाइन, योजना, संचालन और इन प्रक्रियाओं के स्वचालन के लिए संबंधित अनुसंधान परियोजनाओं पर एक साथ काम करेंगे। दोनों संगठन स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और खुदरा क्षेत्र के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा जैसे डोमेन में लागू एआइ अनुसंधान पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। बताया गया कि आइआइटी केजेपी फ्रंट और बैकहॉल ऑप्टिकल नेटवर्क, व्हीकुलर एडहॉक नेटवर्क, इंटरप्लेनेटरी नेटवर्क, अनुकूलित संसाधन आवंटन, मल्टीपल इनपुट एंड आउटपुट (एमआइएमओ) आदि क्षेत्रों में अनुसंधान परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहा है। छात्र अनुसंधान समूह नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन (एनएफवी) और सॉफ्टवेयर डिफाइंड नेटवर्किंग (एसडीएन) पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें 5जी दूरसंचार की अपार संभावनाएं हैं। बताया गया कि विप्रो एंड-टू-एंड 5जी सॉल्यूशन नेटवर्क नेटवर्क प्रोवाइडर, नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर, स्मार्ट सिटीज और एंटरटेनमेंट इन थेडिया एंड एंटरटेनमेंट, मैन्युफैक्चरिग, एनर्जी व यूटिलिटीज वर्टिकल्स प्रदान करता है। विप्रो लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी केआर संजीव ने कहा कि विप्रो आइआइटी खड़गपुर के साथ साझेदारी कर हर्ष का अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि एआइ और 5जी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां हैं उद्योग के कार्यक्षेत्र में ग्राहकों के अनुभवों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे। हम आइआइटी की प्रतिष्ठित अनुसंधान क्षमताओं के साथ विप्रो के समृद्ध उद्योग प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और डोमेन विशिष्ट व्यावसायिक चुनौतियों की समझ को एक साथ लाने और अगली पीढ़ी के एआइ और 5जी का समाधान विकसित करने की उम्मीद करते हैं जो ग्राहकों और उद्योगों को लाभान्वित करेंगे। आइआइटी केजेपी के निदेशक प्रो. पीपी चक्रवर्ती ने कहा कि विप्रो के साथ हमारी साझेदारी सह नवाचार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने किा कि उम्मीद है कि इस करार से 5जी की विभिन्न अनुप्रयोगों जैसे कि असोमटोमोट संचार, हेप्टिक स्टाइल फीडबैक के साथ रिमोट कंट्रोल, बड़े वीडियो डाउनलोड, के लिए सर्वव्यापी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

chat bot
आपका साथी