धामसाई में भी हिसक झड़प, छह जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के धामसाई गांव में भी शनिवार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:18 AM (IST)
धामसाई में भी हिसक झड़प, छह जख्मी
धामसाई में भी हिसक झड़प, छह जख्मी

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के धामसाई गांव में भी शनिवार की रात हुई हिसक झड़प में छह लोग जख्मी हो गए। टीएमसी ने घायलों को दलीय समर्थक करार दिया है। केशपुर में शनिवार की शाम टीएमसी की दलीय सभा आयोजित की गई थी। इसी सभा से लौटते समय अज्ञात लोगों ने धामसाई गांव में सभा से लौट रहे कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिसमें छह कार्यकर्ताओं को चोटें आई। घायलों को पहले प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र और बाद में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रेफर किया गया। रविवार को टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती तथा वरिष्ठ नेता मोहम्मद रफीक के नेतृत्व में दलीय प्रतिनिधिमंडल ने एमएमसीएच जाकर घायलों से बातचीत की और उनका हाल-चाल लिया। मोहम्मद रफीक ने कहा कि माकपा की हर्मदवाहिनी के लोग अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। वे ही आए दिन टीएमसी समर्थकों पर हमले कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि टीएमसी नेताओं की बातों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। वे आपस में लड़ते हैं और उसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश करते हैं।

chat bot
आपका साथी