मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव के ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:20 AM (IST)
मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी
मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना से जुड़ी तैयारियां चरम पर रही। इसके लिए जहां प्रशासन की ओर से तैयारियां की जाती रही वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इसे लेकर खासी सक्रिय रही। साउथ साइड स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में मतगणना की जाएगी। चुनाव के बाद सोमवार की शाम को ही कड़ी सुरक्षा में इवीएम को मतगणना केंद्र में लाकर रखा गया। मतगणना के दौरान सड़क पर सामान्य आवागमन को बंद रखने के लिए प्रशासन की ओर से स्कूल व इसके आस-पास सड़क किनारे बैरीकेड बनाने का कार्य भी कराया जा रहा है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियां भी मतगणना केंद्र के निकट दलीय शिविर लगाने का कार्य कर रही है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शिविर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि भाजपा व कांग्रेस की ओर से शिविर बनाने का कार्य बुधवार को किया जाएगा। मतगणना के दौरान अधिकांश दलीय नेताओं के साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थकों के जुटने की संभावना है। उम्मीदवारों में प्रदीप सरकार, प्रेमचंद्र झा. प्रदीप पटनायक आदि विभिन्न दलीय प्रत्याशियों ने सोमवार को मतगणना केंद्र में आकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा मतगणना के दौरान काउंटिग एजेंट की नियुक्ति के लिए भी राजनीतिक पार्टियों की ओर से नामों की सूची तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया । सदर विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों समेत आम नागरिकों में भी काफी उत्सुकता है। संभावित चुनाव परिणाम के विषय में लोग अपने-अपने तरीके से आकलन कर इसकी चर्चा कर रहे हैं। त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में सभी दल जीत के दावे ठोंक रहे हैं।इधर मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा का इंतजाम अभी से ही कड़ा कर दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी