बेलदा में विषाक्त चंद्रबोड़ा सांप बरामद

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा में सोमवार की शाम विषाक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 07:24 PM (IST)
बेलदा में विषाक्त चंद्रबोड़ा सांप बरामद
बेलदा में विषाक्त चंद्रबोड़ा सांप बरामद

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा में सोमवार की शाम विषाक्त प्रजाति का चंद्रबोड़ा सांप देखा गया। कुछ कॉलेज छात्रों ने सांप को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदा के गांधी आश्रम परिसर स्थित तालाब के किनारे छात्रों की नजर वहां मौजूद विषाक्त प्रजाति के चंद्रबोड़ा सांप पर पड़ी। कुछ लोगों ने उसे मारना चाहा, लेकिन छात्रों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और किसी तरह पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया। जानकारी मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने सांप को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि सांप काफी बीमार नजर आ रहा है। फिलहाल उसे पर्यवेक्षण पर रखा जा रहा है। स्थिति सुधरने पर उसे फिर से जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। सांप को मारने के बजाय वन विभाग को सूचित किए जाने के लिए उन्होंने छात्रों की प्रशंसा की और कहा कि विज्ञान का छात्र होने के चलते उन्होंने परिस्थिति को समझा।

chat bot
आपका साथी