जीएसटी समझने के लिए राहत देने की मांग

कंफेडरेशन ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 07:15 PM (IST)
जीएसटी समझने के लिए राहत देने की मांग
जीएसटी समझने के लिए राहत देने की मांग

जागरण संवाददता, खड़गपुर : कंफेडरेशन ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआइटी) के बैनर तले जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग में जारी भय एवं आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार से कुछ समय के लिए राहत देने की मांग की है। संगठन द्वारा सरकार से कम से कम छह माह तक के लिए व्यापारियों को तंग नहीं करने की अपील की गई है, वहीं इसे एक साल के लिए परीक्षण के आधार पर चलाने की मांग की गई है, जिससे छोटे व मझोले व्यापारी जीएसटी को समझने में समय ले सके।

शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के इंदा स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित प्रेस मीट में सीएआइटी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य सह स्थानीय संगठन के महासचिव राजा राय ने कहा कि हमारा संगठन पूर्ण रूप से जीएसटी का समर्थन करता है, लेकिन जागरूकता के अभाव में छोटे एवं मझोले व्यवसायियों में भय का वातावरण कायम हो गया है, जिसे दूर करना अति आवश्यक है। राजा राय ने कहा कि हमारे यहां के अधिकांश व्यापारियों को डिजिटल भुगतान के विषय में ही पूरी जानकारी नहीं है, वहीं सरकारी स्तर पर पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिले में 15-20 जागरूकता शिविरों का ही आयोजन किया गया है, जो नाकाफी है, जबकि अब तक हमारे संगठन द्वारा तीनो जिले में लगभग 350 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। मलेशिया जैसे छोटे राष्ट्र में जीएसटी लागू होने पर सरकार द्वारा लगातार छह हजार शिविरों का आयोजन किया गया। कुछ ऐसा ही प्रयास हमारे यहां भी सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जीएसटी को सफल बनाना चाहती है, तो उसे व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सतही स्तर पर काम करना होगा। टेक्सटाइल उद्योग में भी जीएसटी लागू किया गया है, लेकिन इस क्षेत्र से जुड़े व्यापारी भी असमंजस की स्थिति में हैं। संगठन द्वारा सरकार से कपड़ा उद्योग के लिए फिर से टैक्स का आकलन करने की मांग भी उठाई गई है।

chat bot
आपका साथी