मंदिर निर्माण में बाधा को ले डीवीसी में तनाव

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड-33 के डीवीसी में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 07:17 PM (IST)
मंदिर निर्माण में बाधा को ले डीवीसी में तनाव
मंदिर निर्माण में बाधा को ले डीवीसी में तनाव

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड-33 के डीवीसी में मंदिर निर्माण में कथित रूप से बाधा उत्पन्न करने की कोशिशों को ले बुधवार की रात तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के मामले में दखल देने से तनाव और भड़क गया।

जानकारी के मुताबिक डीवीसी इलाके में इन दिनों हनुमानजी के एक मंदिर निर्माण हो रहा है। इस बीच लोक निर्माण विभाग की ओर से अवैध निर्माण की शिकायत की गई। बुधवार की रात जब विभागीय अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची तो इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने प्रतिमा हटा दिया। जिसका लोगों ने प्रचंड विरोध किया। लोगों के कड़े तेवर को देखते हुए तड़के पुलिस प्रतिमा को नियत स्थान पर फिर रख गई। स्थानीय माकपा नेत्री व सभासद स्मृति कन्या देवनाथ ने कहा कि वाकये को ले तनाव उत्पन्न हुआ था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पूरे प्रपत्र दिखाने के बाद मामला सुलझ गया। स्थानीय टीएमसी नेता व पूर्व नपाध्यक्ष जवाहर पाल ने कहा कि बैठक कर मसले का हल निकालने की कोशिशें जारी है।

chat bot
आपका साथी