सम्मान से जीना सिखाते हैं शिक्षक : शताब्दी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : बांग्ला फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सह सांसद शताब्दी राय ने कहा कि माता-

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:56 PM (IST)
सम्मान से जीना सिखाते हैं शिक्षक : शताब्दी
सम्मान से जीना सिखाते हैं शिक्षक : शताब्दी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : बांग्ला फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सह सांसद शताब्दी राय ने कहा कि माता-पिता के पश्चात शिक्षक-शिक्षिकाएं ही सही राह दिखाते हैं। शिक्षक हमें सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए सिर ऊंचा कर जीना सिखाते हैं। हमें बचने का मार्ग दिखाते हैं। संसार में शिक्षक की बराबरी कोई नहीं कर सकता है।

सांसद शताब्दी राय सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर लोकल अंतर्गत मातकातपुर स्थित द रेनसां इंटरनेशनल स्कूल के अलावा खड़गपुर ट्राइबल प्राइमरी टीचर्स ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट एवं खड़गपुर ट्राइबल बीएड ट्रे¨नग कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। समारोह में प्रदेश के जल संपद मंत्री डॉ. सौमेन कुमार महापात्रा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजीत माईती, जिप विभागाध्यक्ष रमा प्रसाद गिरि, खड़गपुर के विधायक दीनेन राय के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन विष्णुपद आचार्य, निदेशक अरण्यक आचार्य, प्राचार्य लॉरेंस बास्केन, उप प्रशासनिक अधिकारी अमिताभ सत्पथी आदि ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राय ने कहा कि उन्होंने राज्य में कई कॉलेजों का परिभ्रमण किया, लेकिन उन्हें यह जानकारी काफी खुशी हुई कि यहां खड़गपुर ट्राइबल प्राइमरी टीचर्स ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट एवं खड़गपुर ट्राइबल बीएड ट्रे¨नग कॉलेज के माध्यम से ट्राइबल वर्ग के प्रशिक्षुओं को बेहतर माहौल एवं शिक्षक बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि वे सम्मान के साथ समाज में अपना मुकाम हासिल कर सकें। समारोह के दौरान स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाषचंद्र बसु की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण भी अतिथियों ने किया, वहीं इस दौरान कॉलेज पत्रिका Þउड़ान'का अनावरण भी हुआ। जल संपद मंत्री डॉ. सौमेन कुमार महापात्रा ने कहा कि स्कूल में दो महान विभूतियों की प्रतिमाओं का अनावरण होना बड़े गर्व का विषय है। इन प्रतिमाओं को देखकर यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अवश्य प्रेरणा मिलेगी, ऐसा उनका विश्वास है। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन विष्णुपद आचार्य द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बुजुर्ग जरूर हो गए हैं, लेकिन उनकी सोच किसी युवा से कम नहीं है। तीनों शैक्षिक संस्थानों की सफलता का श्रेय उन्हें ही है। उनके मार्गदर्शन में संस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

chat bot
आपका साथी