महिला व बाल सुरक्षा को ले आरपीएफ का सेमिनार

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर मंडल में महिला व बाल सुरक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:38 PM (IST)
महिला व बाल सुरक्षा को ले आरपीएफ का सेमिनार
महिला व बाल सुरक्षा को ले आरपीएफ का सेमिनार

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर मंडल में महिला व बाल सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। साउथ साइड स्थित आरपीएफ लाइन में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन खड़गपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार राय ने किया। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के खड़गपुर रिजर्व कंपनी के प्रभारी एस.के. ¨सह समेत कई महिला आरपीएफ अधिकारी भी मौजूद रहीं। अशोक कुमार राय ने कहा कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील रेसुब अधिकारी व जवानों से की। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार वर्ष-2018 को हमलोग महिला सुरक्षा वर्ष के रूप में भी मना रहे हैं। महिलाओं व बच्चों की तस्करी रोकने तथा किसी भी अपराध के खिलाफ आरपीएफ हेल्प लाइन नंबर 182 के विषय में सभी लोगों को जानकारी देने के लिए उन्होंने रेसुब अधिकारियों से रेलवे स्टेशनों में लगातार मुहिम चलाए जाने का निर्देश भी जारी किया। आरपीएफ खड़गपुर रिजर्व कंपनी के प्रभारी एस.के. ¨सह ने कहा कि आरपीएफ के 34वें वार्षिक रे¨जग डे को ले हमलोग 20 सितंबर से सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस क्रम में महिला व बाल सुरक्षा को ले मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। महिला व बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इनके खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए आरपीएफ जवानों को सदैव सतर्कतापूर्वक काम करने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी