चिकित्सा परिसेवा को ले रेल कर्मियों में बढ़ रही नाराजगी

दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल की चिकित्सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 02:46 AM (IST)
चिकित्सा परिसेवा को ले रेल कर्मियों में बढ़ रही नाराजगी
चिकित्सा परिसेवा को ले रेल कर्मियों में बढ़ रही नाराजगी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल की चिकित्सा परिसेवा को लेकर रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। रेलवे मुख्य अस्पताल की चिकित्सा परिसेवा पर हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी व परिजन निर्भर हैं। अस्पताल में एक ओर जहां चिकित्सकों का भारी अभाव है, वहीं अस्पताल से मरीजों को जरूरत के अनुसार पर्याप्त दवाएं तक नहीं दी जा रही है। अस्पताल की दुरावस्था को लेकर विगत 17 मई को दक्षिण-पूर्व मेंस यूनियन की ओर से अस्पताल परिसर के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी शामिल हुए थे। मेंस यूनियन नेता अजीत घोषाल ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। मरीजों को पर्याप्त दवाएं तक नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में दंत, ईएनटी, न्यूरो, डायलिसिस की चिकित्सा सुविधा नहीं है। बाध्य होकर मरीज चिकित्सा के लिए निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। इससे कर्मियों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। इधर खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी ने कहा कि रेलवे अस्पताल की चिकित्सा सुविधा को बेहतर किया जा रहा है। कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु सभी प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी