झाड़ग्राम में पुलिस अधिकारियों ने किया पंडालों का निरीक्षण

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत झाड़ग्राम कस्बे में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने सा

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 06:08 PM (IST)
झाड़ग्राम में पुलिस अधिकारियों ने किया पंडालों का निरीक्षण

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत झाड़ग्राम कस्बे में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक पूजा पंडालों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान सुरक्षा मानकों का खास तौर से अवलोकन किया गया।

बताते चलें कि झाड़ग्राम में भी बड़े ही उत्साह के साथ दुर्गापूजा मनाई जाती है। सार्वजनिक पूजा पंडालों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा ऐसे मौकों पर सार्वजनिक स्थल खास तौर से पार्क व मनोरंजन स्थलों में भी खासी भीड़ होती है। जिसके लिए पुलिस को सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ती है। जंगल महल में शांति स्थापना के बाद त्योहार का उल्लास चरम पर है। शनिवार को पुलिस व शासकीय अधिकारियों ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया, जिससे भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। झाड़ग्राम के एसडीपीओ विवेक वर्मा ने कहा कि पंडाल निर्माण के मामले में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि शनिवार के दौरे से शासन का हर अंग संतुष्ट नजर आया।

chat bot
आपका साथी