उच्चमाध्यमिक परीक्षा की तैयारियां पूरी

पश्चिम मेदिनीपुर के साथ ही जंगल महल के अन्यान्य जनपदों में उच्च माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 07:30 PM (IST)
उच्चमाध्यमिक परीक्षा की तैयारियां पूरी
उच्चमाध्यमिक परीक्षा की तैयारियां पूरी

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के साथ ही जंगल महल के अन्यान्य जनपदों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। इस साल परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है।

जिला परिषद के शिक्षा विभाग की प्रभारी मामुनि मांडी ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में इस बार 21550 छात्राएं और 20024 छात्र उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 76 है। वहीं पूर्व मेदिनीपुर में 23842 छात्राएं और 20279 छात्र परीक्षा देंगे। जनपद में परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 67 है। झाड़ग्राम के कुल 26 परीक्षा केंद्रों में 4931 छात्राएं और 4910 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र सुबह 9 बजे खुलेगा। जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र और आस-पास मोबाइल के उपयोग की मनाही घोषित की गई है। इस मामले में कड़ाई बरती जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक कायम रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास जेरॉक्स की दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रखी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी