ट्रैफिक में लटका पड़ा है तालाब निर्माण

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेल सेटलमेंट अंतर्गत वाड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:51 PM (IST)
ट्रैफिक में लटका पड़ा है तालाब निर्माण
ट्रैफिक में लटका पड़ा है तालाब निर्माण

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेल सेटलमेंट अंतर्गत वार्ड-22 स्थित ट्रैफिक इलाके में रेलवे प्रशासन की ओर से बनाया जा रहा तालाब निर्माण का कार्य अधर में ही लटका पड़ा है। एक वर्ष पहले ही रेलवे प्रशासन की ओर से कल्याण मंडप के पीछे तालाब बनाने के लिए खुदाई का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अचानक यह कार्य बीच में ही रोक दिया गया।

कल्याण मंडप के पीछे खाली जमीन पर कूड़ा-कचरा फेंकने से यहां गंदगी की समस्या से लोग परेशान रहते थे। रेलवे प्रशासन की ओर से शहर में कुल आठ जगहों पर तालाब निर्माण के कार्य योजना में ट्रैफिक कल्याण मंडप क्षेत्र को भी शामिल किया गया था। तालाब बनाने के लिए करीब एक वर्ष पहले मशीन से खुदाई कर मिट्टी को दूसरी जगहों पर फेंका गया। तालाब के चारों ओर रेलवे की ओर से पक्के घाट भी बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा प्रकाश सुविधा के साथ ही लोगों के बैठने का इंतजाम भी करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन खुदाई के बाद ही समस्त कार्य रुका पड़ा है। ट्रैफिक क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी निवास करते हैं। तालाब निर्माण योजना में विलंब से लोगों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने कहा कि तालाब निर्माण क्यों रुका पड़ा है। इस बाबत वे संबंधित विभाग से बातचीत करेंगे।

chat bot
आपका साथी