घाटाल मास्टर प्लान समिति ने जारी किया खुला पत्र

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मास्टर प्लान क्रियान्यवन समिति ने बाढ़ नियं˜

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:48 PM (IST)
घाटाल मास्टर प्लान समिति ने जारी किया खुला पत्र
घाटाल मास्टर प्लान समिति ने जारी किया खुला पत्र

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मास्टर प्लान क्रियान्यवन समिति ने बाढ़ नियंत्रण योजना के बाबत उम्मीदवारों के नाम खुला पत्र जारी किया है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों से यह जानने की कोशिश की गई है कि यदि वे चुनाव में जीतते हैं कि योजना के क्रियान्वयन की दिशा में क्या करेंगे। समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा कि घाटाल समेत पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के 13 प्रखंडों को बाढ़ से बचाने के लिए 50 के दशक में घाटाल मास्टर प्लान की योजना तैयार हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से यह योजना अब तक खटाई में है, जबकि हर चुनाव में राजनैतिक दल और उम्मीदवार इसकी दुहाई देकर वोट हासिल करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं, जबकि घाटाल मास्टर प्लॉन रूपायन समिति अपने बूते सालों से इस मुद्दे पर संघर्ष कर रही है, इसलिए इस चुनाव में उम्मीदवारों को बताना होगा कि जीतने के बाद योजना के बाबत उनकी क्या रणनीति होगी।

chat bot
आपका साथी