टीएमसी मेंहजारों के शामिल होने का दावा

झाड़ग्राम जिले में टीएमसी की ओर से करीब 4000 लोगों के पार्टी में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:21 AM (IST)
टीएमसी मेंहजारों के शामिल होने का दावा
टीएमसी मेंहजारों के शामिल होने का दावा

संवाद सूत्र, झाड़ग्राम :

झाड़ग्राम जिले में टीएमसी की ओर से करीब 4000 लोगों के पार्टी में शामिल होने का दावा किया गया है। इसे लेकर पार्टी की ओर से शनिवार को झाड़ग्राम टाउन के देवेंद्र मोहन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के मजदूर संगठन से जुड़े नेताओं में सुदीप बनर्जी, सत्येन सेठ समेत कई लोग टीएमसी में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला टीएमसी अध्यक्ष वीरबाहा सोरेन टुडू, विधायक सुकुमार हांसदा, अजीत महतो समेत तमाम नेता मौजूद रहे। वीरबाहा सोरेन टुडू ने कहा कि भाजपा नेता व समर्थकों समेत करीब चार हजार लोग इस दिन टीएमसी में शामिल हो गए हैं। दलबदल करने वाले भाजपा नेता सुदीप बनर्जी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही उन्होंने पार्टी का परित्याग कर टीएमसी में शामिल होने का निर्णय लिया। इधर जिला भाजपा के नेता अवनी घोष ने कहा कि सोशल मीडिया में पहले से ही भाजपा के कुछ नेता पार्टी विरोधी प्रचार अभियान चला रहे थे। जिसकी वजह से ऐसे लोगो को दल से दरकिनार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि चार हजार लोगों के टीएमसी में शामिल होने का दावा झूठा है। टीएमसी ने अपने ही लोगों को दलीय पताका पकड़ाकर पार्टी में शामिल करने का प्रपंच रचा। क्योंकि कुछ दिनों पहले दिलीप घोष की झाड़ग्राम में हुई विशाल जनसभा से टीएमसी भयभीत हो गई है। इसलिए टीएमसी अब मिथ्या प्रचार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जिले में टीएमसी के खिलाफ पार्टी अब लगातार आंदोलन करेगी। ताकि टीएमसी के झूठ का पर्दाफाश किया जा सके।

chat bot
आपका साथी