ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रस्तुति शुरू

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में गिरि मैदान रेलवे लेवल क्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:28 PM (IST)
ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रस्तुति शुरू
ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रस्तुति शुरू

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में गिरि मैदान रेलवे लेवल क्रॉ¨सग को केंद्र कर बनाये जाने वाले ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रस्तुति शुरू हो गई है। निर्माण कार्य के पहले जमीन खाली कराने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से बुधवार को ओल्डसेटलमेंट इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान कुल 113 अतिक्रमण को ढहाया गया। इधर भारी मांग के बावजूद निर्माण के लिए खरीदा क्रॉ¨सग को शामिल नहीं किया गया है।

अतिक्रमण ढहाने के बाद गुरुवार को मलबे की सफाई के साथ ही जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे की ओर से गिरि मैदान व आसपास के इलाके में अभी और भी अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई जा रही है। खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रस्तुति शुरू हो गई है। इस क्रम में अतिक्रमण हटाने व जमीन समतलीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके पहले जमीन की सर्वे के साथ ही मिट्टी परीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही ओवरब्रिज निर्माण शुरू किया जाएगा। रेलवे की ओर से गोल बाजार जामा मस्जिद व बड़ीबत्ती सड़क के बीच स्थित सुभाषपल्ली मोड़ से लेकर गिरि मैदान होते हुए जगन्नाथ मंदिर तक ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल ओवरब्रिज निर्माण क्षेत्र में खरीदा क्रॉ¨सग को शामिल नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी