ध्वनि प्रदूषण पर नहीं लग रहा लगाम

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में ध्वनि प्रदूषण पर कोई लगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:16 AM (IST)
ध्वनि प्रदूषण पर नहीं लग रहा लगाम
ध्वनि प्रदूषण पर नहीं लग रहा लगाम

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में ध्वनि प्रदूषण पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है, जबकि शीघ्र ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी यहां होने वाली है। शहर में दर्जनों की संख्या में क्लब व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से आयोजित सार्वजनिक सरस्वती पूजा महोत्सव के दौरान पंडाल के सामने तेज आवाज में माइक बजाई जा रही है। इससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं इन दिनों शादी ब्याह के दौरान भी कई लोग तेज आवाज में माइक बजा रहे हैं। इसके पहले मकर संक्राति व अंग्रेजी नववर्ष को लेकर भी शहर में सैकड़ों जगहों पर तेज आवाज में माइक बजाई गई थी।

ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए कुछ वर्ष पहले पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सघन अभियान भी चलाया गया था। इस दौरान साउथ साइड, पुरातन बाजार, मलिचा आदि जगहों से पुलिस ने कई माइक को जब्त कर लिया था। जिसके बाद कुछ माह तक ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगा रहा, लेकिन पुलिस की कार्रवाई शिथिल पड़ते ही अब फिर से ध्वनि प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होने लगी है। खड़गपुर टाउन थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस शीघ्र ही फिर से अभियान चलाएगी।

chat bot
आपका साथी