गरीबों तक मदद पहुंचा रहे आइआइटीएन

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर के विद्यार्थियों की स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:46 PM (IST)
गरीबों तक मदद पहुंचा रहे आइआइटीएन
गरीबों तक मदद पहुंचा रहे आइआइटीएन

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर के विद्यार्थियों की संस्था गोपाली यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आइआइटी कैंपस में Þडोनेशन ड्राइव'नामक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संस्था के सदस्य कैंपस में स्थित विभिन्न छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से स्टडी मैटीरियल, पुस्तक, कपड़े, जूते आदि का संग्रह कर रहे हैं। विद्यार्थियों से प्राप्त इन सामानों गरीबों में बांटे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Þडोनेशन ड्राइव'अभियान का संचालन जीवाइएडब्ल्यूएस की पीजी टीम कर रही है। पीजी टीम के को-ऑर्डिनेटर तुषार बजाज, हेड (स्पांसरशिप) रोशन सिनकर व तुषार गुप्ता एवं एचआर मैनेजर डीवीएन शशांक की अगुवाई में पीजी टीम आइआइटी कैंपस में स्थित विभिन्न छात्रावासों में जाकर विद्यार्थियों से कपड़े, पुस्तक, पाठ्य सामग्रियां आदि संग्रह कर रही है। फिलहाल टीम मदन मोहन मालवीय हॉल, सर आशुतोष मुखर्जी हॉल, सिस्टर निवेदिता हॉल व गोखले हॉल में रहने वाले विद्यार्थियों से गरीबों की मदद के लिए उक्त उत्पादों का संग्रह कर रही है। अन्य छात्रावासों में रहने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों से भी टीम को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे इनका उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। Þडोनेशन ड्राइव'अभियान की शुरुआत 28 अप्रैल से ही गई है, जो 5 मई तक जारी रहेगी। टीम के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर साथी विद्यार्थियों का सहयोग मिलता रहा, तो अभियान की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि जीवाइडब्ल्यूएस द्वारा सलुवा में परिचालित स्कूल जागृति विद्या मंदिर में गरीब घर के बच्चे पढ़ाई करते हैं। संग्रहित उत्पादों को उन्हीं विद्यार्थियों के परिजनों के अलावा आइआइटी के हॉस्टल मेस कर्मचारियों में बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान चार वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। इस कल्याणमूलक कार्य में आइआइटी के लगभग सभी विद्यार्थियों का सहयोग मिलता है, जिससे हमारा उत्साहव‌र्द्धन होता है।

chat bot
आपका साथी