उच्चमाध्यमिक परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में विभिन्न स्कूलो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:36 AM (IST)
उच्चमाध्यमिक परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
उच्चमाध्यमिक परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में विभिन्न स्कूलों के परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल किया है। वार्ड-17 खरीदा में स्थित हिदी माध्यम के महत्वपूर्ण व प्रमुख स्कूल हितकारिणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 133 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 94 विद्यार्थी पास होने में सफल रहे। छात्रों में अजय साहनी 393 लेकर अव्वल रहे। जबकि छात्राओं में नेहा शर्मा 391 नंबर हासिल कर अव्वल आई। 365 नंबर लेकर भावना मेश्राम तृतीय स्थान पर रही। वहीं शहर के छत्तीसगढ़ उच्च माध्यमिक स्कूल के कुल 81 परीक्षार्थियों में से 53 विद्यार्थी पास हुए। यहां 314 नंबर लाकर नेहा भारती स्कूल में अव्वल रही। इसके अलावा हिदी व बांग्ला माध्यम के संयुक्त विद्यालय साउथ साइड हाई स्कूल के कुल 135 परीक्षार्थियों में से 114 सफल हुए। यहां कला विभाग में 404 लाकर मौमिता ठाकुर स्कूल में अव्वल रही। जबकि विज्ञान में 402 लाकर रेशमी पांडेय ने पहला स्थान हासिल किया। ट्रैफिक हाई स्कूल के कुल 95 परीक्षार्थियों में से 71 पास हुए। यहां 430 लाकर अनिसा खातून स्कूल में अव्वल आई। मलिचा स्थित बांग्ला माध्यम के अतुलमणि स्कूल के कुल 214 विद्यार्थियों में से 204 पास हुए। यहां 465 अंक लाकर तनुश्री घोष स्कूल में अव्वल रही। इंदा ब्वायज स्कूल के कुल 126 परीक्षार्थियों में 125 सफल हुए। यहां 466 लाकर सुब्रत सीट ने पहला स्थान हासिल किया। भवानीपुर स्थित उर्दू माध्यम के अजीजिया हाई स्कूल के कुल 25 परीक्षार्थियों में से 11 सफल हुए। यहां 363 लाकर नाज परवीन स्कूल में अव्वल आई। इसके अलावा तेलुगू माध्यम के आंध्रा हाई स्कूल के कुल 83 परीक्षार्थियों में से 73 सफल होने में कामयाब रहे। परीक्षा परिणाम के बाद सभी स्कूलों में रिजल्ट वितरण भी सोमवार से शुरू कर दिया। रिजल्ट को लेकर विद्र्याथियों में भारी उत्साह देखा गया। छात्र - छात्राओं ने कहा कि अच्छे अंक से पास होने की खुशी तो है लेकिन अब उनकी चिता दाखिले को लेकर है। क्योंकि अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल पाना बड़ी चुनौती है। इसे लेकर आजकल इतनी परेशानी झेलनी पड़ती है कि निम्न मध्य वर्गीय बच्चों के लिए आगे पढ़ पाने का हौसला टूट जाता है।

chat bot
आपका साथी