मेदिनीपुर में जम कर हुई बारिश

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में सोमवार को भी मौसम की आंख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:52 PM (IST)
मेदिनीपुर में जम कर हुई बारिश
मेदिनीपुर में जम कर हुई बारिश

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में सोमवार को भी मौसम की आंख मिचौली जारी रही। मुख्यालय मेदिनीपुर में जहां जम कर बारिश हुई, वहीं अन्यान्य हिस्सों में यह बूंदाबादी तक सीमित रही।

मेदिनीपुर में सुबह 11.30 बजे तक उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बारिश ने शहरवासियों को तर कर दिया। अरसे बाद लोगों ने झमाझम बारिश का आनंद लिया। एकाएक तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शाम होने तक केवल एक बार आधे घंटे के लिए बारिश रुकी, लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई। मेदिनीपुर में सोमवार की बारिश 16 मिमी आंकी गई। रेलनगरी खड़गपुर समेत अन्यान्य हिस्सों में इतनी बारिश नहीं हुई। अधिकांश हिस्सों में बारिश बूंदाबादी तक सीमित रही। कहीं बूंदाबादी से कुछ तेज बारिश का नजारा देखने को मिला। मौसम विज्ञानियों ने यह क्रम आगे भी जारी रहने की घोषणा की है। मेदिनीपुर स्थित एमसी राणा आकाश पर्यवेक्षण केंद्र के प्रभारी तापस गोस्वामी ने कहा कि मौसमी वायु के चलते ऐसा हो रहा है। जिले में यह क्रम अभी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी